सिलक्यारा टनल में 17 दिन से फंसे 41 मजदूरों को पाइप के जरिए बाहर सुरक्षित निकालने का कार्य सफल रहा है। सभी मजदूरों को बाहर निकाला जा चुका है। एक-एक कर मजदूरों को पाइप के जरिए बाहर निकाला गया। मजदूरों के बाहर आने पर भारत माता के साथ ही बाबा बौखनाग जी के भी जयकारे के नारे लगाए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह समेत कई अधिकारी रेस्क्यू आपरेशन को देख रहे थे। फंसे श्रमिकों को निकल जाने के उपरांत सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ मौके पर तैनात है। डॉक्टर की टीम भी मौके पर मौजूद है। एंबुलेंस भी डाक्टरों और पैरा मेडिकल टीम के साथ वहां मौजूद हैं। मजदूर जैसे ही बाहर निकाले जाले रहे हें उन्हें एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार इस आपरेशन को मानिटर कर रहे थे। पीएमओ की टीम के अधिकारी भी लगातार रेस्क्यू आपरेशन को देख रहे थे। मजदूरों और वहां रेस्क्यू आपरेशन में जुटे कर्मचारियों औरौ मजदूरों की हौसला अफजाई भी कर रहे थे।
वहां मौजूद मुख्यमंत्री और केंद्रीय राज्यमंत्री बाहर निकाले गए मजदूरों से मिले। उनकी कुशलता पूछ उनसे बातचीत की। कल ही प्रधान मंत्री के प्रधान सचिव पी के मिश्रा ने सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन का निरीक्षण किया था। मजदूरों के बाहर निकलने से सभी खुश हैं। वहां मौजूद सभी अधिकारी तालियां बजाकर बाहर निकल रहे मजदूरों के हौसले को सलाम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री धामी ने आज सुबह ही बाबा बौखनाग जी से मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए प्रार्थना की थी।