गरमपानी-खैरना में मिले 21 कोरोना पाॅजिटिव, भेजे हल्द्वानी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर खैरना-गरमपानी में 21 कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है। इनमें से आठ लोग बेतालघाट क्षेत्र के निवासी हैं। सभी को एसटीएच हल्द्वानी, गौजाजाली एवं भीमताल स्थित कोरोना के आइसोलेशन सेंटरों में भेजा गया है, तथा उनके परिजनों को क्वारन्टाइन किया गया है। आगे बताया गया है कि सोमवार व मंगलवार को उनके परिजनों के नमूने लिये जाएंगे। इसके बाद क्षेत्र के 60-70 लोगों सहित पूरे थापली गांव वासियों को होम क्वारन्टाइन कर दिया गया है तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी खैरना को प्रतिबंधित जोन में शामिल कर लिया गया है।


यहां आई ताजा कोरोना अपडेट में पंजाब से आये 31 वर्षीय, दिल्ली से आये 26, 38 व 39 वर्षीय व्यक्ति एवं 15 वर्षीया बालिका, हल्द्वानी से आये 26 व 45 वर्षीय दो व्यक्तियों तथा बरेली से आये एक 19 वर्षीय बालक के साथ ही बिना किसी यात्रा इतिहास वाले 14 व्यक्तियों 24, 26, 28, 40, 56 व 68 वर्षीया महिलाओं तथा एक चिकित्सक सहित 22 से 78 वर्षीय सात अन्य लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरना के चिकित्सक डा. ने बताया कि कोरोना संक्रमितों में तीन सुयालबाड़ी एवं एक एयर फोर्स स्टेशन भवाली के व्यक्ति भी हैं। साथ ही बताया गया है कि संक्रमितों में दो गर्भवती महिलाएं तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट में कार्यरत एक 40 वर्षीया एएनएम, ग्राम रोपा निवासी 26 वर्षीय युवक, सोनगांव निवासी 28 वर्षीया विवाहिता, ग्राम कोरड़ निवासी 44 वर्षीया महिला, घिरोली निवासी 29 वर्षीय युवक, ग्राम छापली निवासी 27 वर्षीया विवाहिता, ग्राम गजार निवासी 30 वर्षीय व्यक्ति, ग्राम अमेल निवासी 26 वर्षीय युवक भी शामिल हैं।

Ad Ad