लालकुआं :- 17 लोगों की जांच कराई,दिखाया 42 का आंकड़ा, सैंपलिंग करने गई टीम पर लगे गंभीर आरोप

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

सात केस पॉजिटिव आए, पांच ने कहा हमने जांच कराई ही नहीं

हल्द्वानी। लालकुआं क्षेत्र के बेरीपढ़ाव के खड़कपुर ग्राम सभा क्षेत्र में बने कंटेनमेंट जोन में सैंपलिंग करने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम पर गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप है कि कंटेनमेंट जोन में 101 लोगों की लिस्ट बनाई गई लेकिन सैंपलिंग केवल 17 लोगों की हुई जबकि यह आंकड़ा 42 का दिखा दिया गया यानी कि 25 नाम कौन से जोड़े गए हैं यह हैरतअंगेज है इतना ही नहीं जिन सात की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है उसमें से 5 लोगों का कहना है कि उन्होंने जांच कराई ही नहीं थी इधर स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू के चिकित्सक डॉ प्रकाश पांडे का कहना है कि 42 लोगों की सैंपलिंग कराई गई और 7 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं जिसमें से दो लोग सेंटर में है जबकि चार होम आइसोलेट हो चुके हैं उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम पर लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं


खड़कपुर ग्राम सभा के प्रधान शंकर जोशी का कहना है कि वह कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद मोटाहल्दू बने कोविड सेंटर में भर्ती थे उनकी ग्राम सभा को कंटेनमेंट जोन कर दिया था जहां 101 लोगों की लिस्ट बनाई गई उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी मिली कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 17 लोगों की जांच की जिनके नाम भी वे दे सकते हैं उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने 17 लोगों की जांच करने के बाद 42 लोगों की लिस्ट आखिर कैसे बना दी ग्राम प्रधान शंकर जोशी का कहना है कि जिन सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमें 5 लोग दावा कर रहे हैं कि उन्होंने जांच कराई ही नहीं ।

ऐसे में ग्राम प्रधान शंकर जोशी का कहना है कि मामला बेहद गंभीर है लिहाजा इसमें जांच होनी चाहिए जबकि स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉक्टर प्रकाश पांडे ने कहा है कि 42 लोगों की सैंपलिंग की गई और 7 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए दो लोग भर्ती हो गए जबकि 4 लोग होम आइसोलेट हुए हैं उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति द्वारा यह कहा जा रहा है कि वह क्षेत्र में था ही नहीं तो आखिर कंटेनमेंट जोन होने के बावजूद क्षेत्र से बाहर कैसे चला गया उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम पर लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं उन्होंने क्षेत्रवासियों से स्वास्थ्य विभाग की टीम को सहयोग करने की अपील की है

Ad Ad