
प्रदेश में जहां लगातार संक्रमण बढ़ता जा रहा है तो वही मैदानी जिले उधम सिंह नगर में भी तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है अब तक 528 लोग जिले में संक्रमित हो चुके हैं जबकि पिछले 5 दिनों में सबसे ज्यादा मरीज उधम सिंह नगर से ही सामने आए हैं पिछले 5 दिनों में 167 मामले उधम सिंह नगर जिले से सामने आ चुके हैं जबकि रिकवरी परसेंटेज भी 50% से अधिक नहीं है वहीं प्रशासन ने एतिहाद के तौर पर रुद्रपुर पासपोर्ट और काशीपुर शहर को पूरी तरह से लॉक डाउन करने का निर्णय लिया है तो वही खटीमा में भी कई कंटेनमेंट जोन अब तक बनाए जा चुके हैं लगातार संक्रमितओं की संख्या बढ़ने से लोगों की चिंता भी बढ़ रही है

