उत्तराखंड :- खाई में गिरी हल्द्वानी से पिथौरागढ़ जा रही कार,चचेरे भाईयों की दर्दनाक मौत

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी से पिथौरागढ़ जा रही कार पिथौरागढ पहुचने से आठ किलोमीटर पहले ही खाई में जा गिरी। इस घटना में दो चचेरे भाईयों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। कार में शामिल उनका भांजा लापता है। घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान, पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र सिह पुलिस बल व एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं।
पुलिस के मुताबिक पिथौरागढ के बीजाबजेङ गांव निवासी 38 वर्षीय नीरज और 28 वर्षीय धीरज अपने भांजे पिथौरागढ के ही घिघरानी गुजरना निवासी 27 वर्षीय सुरेश के साथ हल्द्वानी आए थे। तीनों अपनी निजी कार से वापस लौट रहे थे। लगभग तीन बजे वह पिथौरागढ से आठ किलोमीटर पहले गुरना के पास पहुंचे थे कि कार खाई में जा गिरी।

यह भी पढ़ें -   नशा नहीं मिला तो बनभूलपुरा के युवक ने फंदे पर लटककर दे दी जान...

इस सूचना पर गांव के लोग मौके पर जमा हो गए। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे। भारी मशक्कत के बाद नीरज और धीरज के शव बरामद कर लिए हैं। सुरेश अभी भी लापता है। पुलिस का मानना है कि घटना में वह दूर छटक सकता है। एसडीआरएफ की टीम तलाश कर रही है। गांव के संगे युवा चचेरे भाईयों की मौत से गांव में कोहराम मचा है।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments