उत्तराखंड :- इन पदों में भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन ,16 फरवरी तक होंगे आवेदन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

पुलिस महकमे में रिक्त चल रहे कांस्टेबल (Constable) के 1521 पदों के लिए आवेदन शुरू होने जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार इन पदों के लिए तीन जनवरी से 16 फरवरी तक आवेदन किए जा सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन ही रहेगी। आवेदन करने के लिए आप www.uksssc.uk.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन भर सकते हैं

यह भी पढ़ें -   अभिनेत्री कंगना रनौत पहुंची केदारनाथ धाम।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बीते रोज़ भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर दी है। जिसके मुताबिक नागरिक पुलिस आरक्षी, पीएसी आरक्षी और फायरमेन पदों (Firemen posts) पर भर्ती होनी है। आवेदन के लिए अभ्यर्थियों का कम से कम इंटरमीडिएट पास होना ज़रूरी है। इसके साथ ही पुरुषों के लिए आयु सीमा 18-23 वर्ष जबकि महिलाओं के लिए आयु सीमा 18-26 वर्ष रखी गई है।

यह भी पढ़ें -   ग्रामीणों ने ली पर्यावरण संरक्षण की शपथ, पेड़ों का महत्व जाना...

हालांकि आयु सीमा (Age limit) में एक साल की छूट प्रदेश सरकार द्वारा दी जाएगी। गौरतलब है कि कोरोना के कारण सभी युवाओं का एक साल लगभग खराब ही हो गया था। जिस वजह से ये छूट दी जा रही है। संतोष बडोनी (Santosh Badoni) ने बताया कि पहले चरण में शारीरिक माप जोख व शारीरिक दक्षता (Physical fitness) परीक्षा होगी। इसके बाद लिखित परीक्षा देनी होगी

यह भी पढ़ें -   देवीधूरा ग्राम सभा की बैठक में योजनाओं की दी जानकारी
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments